10 most common leaves with their medical values (10 सामान्य रूप से पाए जाने वाले पत्ते और उस के औषधीय गुण)
1. नीम नीम की 10-12 पत्तियों को पीसकर सुबह खाली पेट पीने से गर्मी की घमोरियां नष्ट हो जाती है और चर्म रोग का भी दमन होता है। नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर सिर धोने से बाल का झड़ना रुक जाता है एवं जुए लीख आदि मर जाते हैं। 2. तुलसी तुलसी के आठ से दस पत्तियों को पीसकर चीनी में मिलाकर पीने से लू नहीं लगती है। अगर लू लग गई है तो इसमें आराम मिलता है। रोज प्रातः खाली पेट तुलसी के 4 पत्ते नियमित रूप से खाने से बहुत सारी बीमारियों से आराम मिलता है। 3. बैर बेर की पत्तियों को नीम की पत्तियों के साथ बारीक पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाने से तथा उसके 2 घंटे बाद बालों को धो लें। इसका एक माह तक प्रयोग करने से नए बाल उग आते हैं तथा बालों का झड़ना बंद हो जाता है। 4. बरगद बर के पत्तों से निकलने वाले दूध में एक नींबू का रस मिलाकर उसे आधे घंटे सिर में लगाकर रहने दे फिर सिर को गुनगुने पानी से धो लें इससे बाल का झड़ना बंद हो जाता है और बाल तेजी से बढ़ते हैं। 5. बबूल बबूल की पत्तियों को उबालकर उसे पानी में मिलाकर कुल्ला करने से दांत व मसूड़े