NEW MOTOR VEHICLE ACT नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019

जरा सोचिए- सरकार द्वारा बनाए गए नए नियम के अनुसार दो पहिया वाहन चलाते समय आपके पास helmet, गाड़ी के कागजात, इंश्योरेंस तथा पॉल्यूशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है।
 क्या आप बता सकते हैं कि इसमें कोई भी ऐसा चीज है जो कि दुर्घटना होने का कारण बन सकता है। शायद नहीं, बल्कि यह सारी चीजें दुर्घटना के बाद उत्पन्न होने वाली स्थिति को ज्यादा भयावह होने से बचाने के लिए है। दूसरी ओर पुलिस द्वारा हो रही धर पकड़ से बचाओ के सिलसिले में दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ गई है।  सरकार दुर्घटना के बाद उत्पन्न होने वाली स्थिति को ज्यादा भयावह ना होने देने की बचाव के लिए जितनी तत्परता दिखाई है उसके लिए उन्हें धन्यवाद । लेकिन क्या दुर्घटना के कारणों को कम करने के लिए भी सरकार ने कोई तत्परता दिखाई। शायद नहीं। नितिन गडकरी साहब जितना ध्यान और तत्परता आपने दुर्घटना के बाद उत्पन्न होने वाली स्थिति को बद से बदतर होने से बचाने के लिए किया है अगर उतना ही ध्यान दुर्घटना होने के कारणों की तरफ भी लगाते हैं तो शायद देश में प्रति साल होने वाली सारे 300000 मौतों को कम किया जा सकता था। जरा सोचिए ना और अगर आपको मेरी इन बातों में थोड़ी सी भी सच्चाई नजर आती है तो कृपया उसकी तरफ कोई कदम उठाइए ना देश के लिए अच्छा होगा।

Comments

Popular posts from this blog

My #country land (मेरे देश की धरती)