Posts

Showing posts from October, 2019

CHHATH PUJA - FIRST DAY (छठ पर्व पहला दिन)

Image
आज दिनांक 31 अक्टूबर 2019 को कार्तिक सुक्ल चतुर्थी तिथि है। आज से ही बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा पड़ोसी देश नेपाल में मनाए जाने वाला हिंदुओं का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत होती है। यह पर्व 4 दिनों तक चलता है तथा 3 नवंबर 2019 को प्रातः कालीन सूरज आराधना के साथ खत्म होता है। आज पहले दिन को नहाए खाए कहते हैं जिसमें सभी ब्रती स्नान आदि कर नए वस्त्र धारण करते हैं तथा शाकाहारी और साधारण भोजन ग्रहण करते हैं। अगले 4 दिनों तक घर के बाकी सदस्यों भी बरती के साथ- साथ सामान्य और साधारण जीवन शैली का पालन करते है।

मेरी रचना: WILL OF DEFENCE PERSONAL एक सिपाही की अभिलाषा

मेरी रचना: WILL OF DEFENCE PERSONAL एक सिपाही की अभिलाषा : सरहद पर खड़े बेटे से मां बोली वहां कैसा है। फिक्र नहीं है किसी बात का तेरी गोद के जैसा है।     जब तक सांस है सीने में     आबरू नहीं लु...

DHAPPY DÍWALI (दिवाली की शुभकामनाएं )

Image

Faith (विश्वास)

Image
शारदा काफी गरीब थी। शादी के तीसरे साल ही पति की रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई। अब वह दुनिया में अकेली थी तथा सहारे या आस के नाम पर 1 साल का बेटा विमल था ।  शारदा घर घर जाकर झाड़ू पोछा करती तथा इस तरह दोनों का जीवन चल रहा था। धीरे-धीरे विमल भी बढ़ा हुआ। अब वह 6 साल का हो चुका था तो शारदा ने सोचा इसका स्कूल में दाखिला करवा दिया जाए। गांव में एक स्कूल तो था लेकिन वह प्राइवेट था जिसका फीस शारदा के बस की बात नहीं थी अतः गांव से दूर सरकारी स्कूल में विमल का दाखिला हो गया। विमल छोटा था लेकिन उम्र से ज्यादा समझदार ।दरअसल गरीबी एवं मां की परेशानी ने उसे समय से पहले ही बड़ा बना दिया। विमल गांव के अन्य बच्चों के साथ स्कूल जाने लगा। स्कूल दूर होने के कारण बच्चे मुख्य रास्ते से अलग रेलवे लाइन से होते हुए स्कूल जाते थे। ऐसा करने से उनकी घर से स्कूल की दूरी लगभग आधी हो जाती थी। समय बीतने लगा । मां अपने कामकाज में लगी रहती और विमल भी प्रतिदिन स्कूल जाने लगा । विमल गांव के अन्य बच्चों में सबसे छोटा होने के कारण कई बार पीछे रह जाता था या रास्ते में अकेला पड़ जाता था लेकिन कामा यह बा

How much you love me ( तुम मुझे कितना प्यार करती हो)

Image
एक बार की बात है महेश गिरी जो पेशे से स्कूल में शिक्षक थे अपनी पत्नी से पूछा बताओ तुम मुझे कितना प्यार करती हो ? पत्नी ने जवाब दिया शादी के 20 साल बाद अब तुमको यह जानने की उत्सुकता हुई कि मैं तुमको कितना प्यार करती हूं ? बोली और रसोई घर की ओर चली गई। बात आई और गई लेकिन महेश के दिमाग में यह बात बैठ गई और उसने निश्चय किया कि मैं यह जान कर ही रहूंगा कि मेरी पत्नी मुझे कितना प्यार करती है?    कुछ समय बाद जब पति-पत्नी दोनों मॉर्निंग वॉक के बाद पार्क में बैठे थे कि देखा एक नई नवेली जोड़ी हाथों में हाथ में डालकर घूम रही है महेश को पुनः अपना प्रश्न याद आ गया और फिर पूछ बैठा बताओ ना शीला तुम मुझे कितना प्यार करती है ? शीला ने कहा अब बस भी करो और चलो घर सब के लिए नाश्ता बनाना है बच्चे जग गए होंगे । पति को पुनः अपने प्रश्न का जवाब नहीं मिला ।    और कुछ समय बीत गए अचानक एक दिन महेश की तबीयत खराब होने लगी अस्पताल में दाखिला कराया । अस्पताल में लगभग 2 महीने रहने के बाद डॉक्टर ने कहा कि इनकी स्थिति  ऐसी ही रहेगी इन्हें घर ले जाइए और वही समय-समय पर दवाइयां देते रहे । अब महेश न चल सकते थे

Mumbai the Mayanagari

Image
कौन कहता है मुंबई की है सपनों का शहर । कौन कहता है मुंबई में भी है होता सुबह शाम और दोपहर । कौन कहता है मुंबई में जिंदगी है सुकून  । सच में यहां है जिंदगी की अलग ही धुन । यहां अपनों को अपनों के लिए वक्त ही कहां है । जिंदगी का मतलब भागदौड़ यहां है । कभी वक्त मिलेगा तो सोचूंगा जिंदगी जी रहा हूं या काट रहा हूं । कभी वक्त मिलेगा तो सोचूंगा कि हमने क्या खोया और क्या पाया । पर सही मैंने मैं यहां वक्त ही कहां है । जिंदगी का मतलब भागदौड़ यहां है । कभी लोकल की भीड़ कभी सड़कों पर ठेलाम  ठेला  । पता नहीं यह शहर है या कोई जगह अलबेला । लोग कहते हैं माया नगरी कुछ तो यहां खास है । मैं जानता हूं और मुझे भी इसका आभास है । पर  किसी को यह बताने का वक्त ही कहां है । जिंदगी का मतलब भागदौड़ यहां है ।

Know your pan card (अपने पैन कार्ड को जाने)

Image
   PAN  (Permanent Account Number) आपके पास उपलब्ध महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स में से एक है तथा यह कार्ड के रूप में होने के कारण पैन कार्ड से जाना जाता है।    PAN Card  पर दस डिजिट का एक विशेष  alphanumeric नंबर होता है जिसमें हमारी कई जानकारियां निहित होती है। पैन कार्ड में पहला  पाच अक्षर alphabetical, फिर 4  numeric तथा last मैं alphabetical  होता है।   पैन कार्ड में पहले तीन नंबर AAA से ZZZ तक  कुछ भी हो सकता है। यह NSDL द्वारा rendomly allot किया जाता  हैं। चौथा latter इंग्लिश अल्फाबेट होता है जो पैन कार्ड होल्डर का स्टेटस बताता है। P for Individual H for Hindu Undivided Family C for Company F for Firm A for Association of Person (AOP) T for Trust B for Body of Individual (BOI) L for Local J for Artificial Judicial Person G for Government      Fifth letter  भी अंग्रेजी का ही होता है जो आपके उपनाम  का पहला अक्षर होता है।      इसके बाद का चार नंबर जो न्यूमैरिक होता है वह उस समय चल रहे पेनकार्ड के series को बताता है।  आखरी अक्षर भी अंग्रेजी लेटर ही होता है जो पहले 9 नंबर क

Today's Bihar ( आज का बिहार )

Image
   बहुत दिनों से नहीं आया था बिहार में। सुनता था वहां है विकास की बहार क्योंकि राज्य में है शुसाशन बाबू की सरकार। मौका मिला और कल जब पटना में उतरा तो देखा चारों तरफ़ पानी ही पानी। लोगों में मची है हाहाकार। कहीं नहीं दिखी सुशासन बाबू की सरकार।    पटना से सड़क के रास्ते जब गांव को बढ़ा तो सड़क की हालत कुछ बदली- बदली अर्थात सुधरी पाया तो अच्छा लगा और मन ने मन को कहा कुछ तो किया है सरकार। गांव पहुंचा तो बिजली की हालत भी पहले से बेहतर थी। फिर देखा शिक्षा ब्यवस्था, शिक्षकों को अक्षर ज्ञान नहीं, बना रहे हैं अगली पीढ़ी। मन सोचा क्या यही है राज्य की सफलता की सीढ़ी। पूरी की पूरी शिक्षा व्यवस्था का होता देखा बंटाधार। फिर मन ने मन से कहा, क्या किया सरकार?    पूरे राज्य में शराब के ठेके बंद पर अभाव नहीं। पूरे प्रदेश में लूट, खसोट, अगवा, फिरौती, हत्या की घटना आम। पूरे राज्य में देखा चरमराती प्रशासन व्यवस्था और भस्ताचार । फिर मन ने मन से कहा कहां है सरकार ? लोगों में राजनीति का ज्ञान देखा ऐसा की लगा हर घर में एक PM  बैठा हो जैसा। उनकी दलील भी काबिलेतारिफ और उदाहरण माश