Mumbai the Mayanagari



कौन कहता है मुंबई की
है सपनों का शहर ।
कौन कहता है मुंबई में भी है होता
सुबह शाम और दोपहर ।

कौन कहता है मुंबई
में जिंदगी है सुकून  ।
सच में यहां है
जिंदगी की अलग ही धुन ।
यहां अपनों को अपनों के लिए
वक्त ही कहां है ।
जिंदगी का मतलब
भागदौड़ यहां है ।
कभी वक्त मिलेगा तो सोचूंगा
जिंदगी जी रहा हूं या काट रहा हूं ।
कभी वक्त मिलेगा तो सोचूंगा
कि हमने क्या खोया और क्या पाया ।
पर सही मैंने मैं यहां
वक्त ही कहां है ।
जिंदगी का मतलब
भागदौड़ यहां है ।


कभी लोकल की भीड़
कभी सड़कों पर ठेलाम  ठेला  ।
पता नहीं यह शहर है
या कोई जगह अलबेला ।

लोग कहते हैं माया नगरी
कुछ तो यहां खास है ।
मैं जानता हूं और
मुझे भी इसका आभास है ।
पर  किसी को यह बताने का
वक्त ही कहां है ।
जिंदगी का मतलब
भागदौड़ यहां है ।

Comments

Popular posts from this blog

My #country land (मेरे देश की धरती)