CHHATH PUJA - FIRST DAY (छठ पर्व पहला दिन)
आज दिनांक 31 अक्टूबर 2019 को कार्तिक सुक्ल चतुर्थी तिथि है। आज से ही बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा पड़ोसी देश नेपाल में मनाए जाने वाला हिंदुओं का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत होती है। यह पर्व 4 दिनों तक चलता है तथा 3 नवंबर 2019 को प्रातः कालीन सूरज आराधना के साथ खत्म होता है। आज पहले दिन को नहाए खाए कहते हैं जिसमें सभी ब्रती स्नान आदि कर नए वस्त्र धारण करते हैं तथा शाकाहारी और साधारण भोजन ग्रहण करते हैं। अगले 4 दिनों तक घर के बाकी सदस्यों भी बरती के साथ- साथ सामान्य और साधारण जीवन शैली का पालन करते है।
Comments
Post a Comment