Chhath puja third day (छठ पूजा तीसरा दिन)
आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन था। आज व्रती जो कल शाम खारना के बाद से निर्जला उपवास की हुई है सूर्यास्त के समय पानी में खड़े होकर हाथ में फल आदि का प्रसाद लेकर ढलते सूर्य को अर्ध दी। अर्ध देने के बाद जल से बाहर आकर व्रती धूप दीप आदि जलाकर घाट पर छोड़ देते हैं तथा प्रसाद की टोकरी एवं डाली लेकर घर को आ गए। कल दिन सुबह में फिर इसी प्रसाद के साथ पूजा का समापन होगा। व्रती चीनी का शरबत पीकर व्रत का समापन करेंगे तथा अन्न एवं नमक ग्रहण करेंगे। सभी पड़ोसियों सगे संबंधियों आदि को प्रसाद का वितरण करेंगे और इस तरह आस्था के इस महापर्व का समापन हो जाएगा। जय छठी मैया
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete