Posts

Showing posts from November, 2019

QUOTE 6

Image

QUOTE 5

Image

QUOTE 4

Image

Quote 3

Image

QUOTE 2

Image

QUOTE 1

Image

Some important quote for life

Image

#Ayodhya issue ( अयोध्या का फैसला)

Image
कौन कहता था देश में  माहौल बिगड़ जाएगा जिस दिन #अयोध्या का ऐतिहासिक फैसला आएगा आंखें खोल देख लो हर मजहब ने खुशियां मनाई है देश ने सद्भावना की क्या मिसाल दिखाई है हम मंदिर भी बनाएंगे हम मस्जिद भी बनाएंगे चाहे होली या ईद हो या हो दिवाली साथ में मनाया है साथ में मनाएंगे हम विश्व के वह देश नहीं जहां धर्म की कट्टरता हो हम विश्व के वह देश नहीं जहां आतंकवाद पलता हो हिंदुस्तान मेरा नाम है जहां सब में भाईचारा है हिंदुस्तान मेरा नाम है जहां वसुधैव कुटुंबकम का नारा है।

Ayodhya case ( अयोध्या मामला )

Image
सदियों से लंबित अयोध्या मामले पर कल जिस तरह सूझ बूझ का परिचय देते हुए हमारे सर्वाेच्च न्न्यालय्या के 5 जजों की खंडपीठ ने एक मत से जिस प्रकार फैसला सुनाया है वह सही मायने में काबिले तारीफ है।  फैसला आने के बाद जिस प्रकार से दोनों समुदाय ने एक दूसरे को मुबरकबाद दिया वह हमारी भाईचारा और सहिस्नुता को दर्शाता है । सदियों से हम मिल कर रहे है और आगे भी रहेंगे। किसी अराजक तत्वों के बहकावे ने न आते हुए इसी तरह की भाईचारे का परिचय आगे भी देते रहेंगे।    जय हिंद, जय भारत।

My #country land (मेरे देश की धरती)

Image
जिसको देश से नहीं है प्यार वह है देश का गद्दार      यारों संभल के रहना      यारों सोच कर चलना यह मीरा की धरती है यह कबीरा की धरती है यहां तुलसी हुए महान यही के थे कवि रसखान      यारों संभल के रहना      यारों सोच कर चलना यहां गंगा की अमृत धार जिसकी कल कल करती तान यह वीरो की है वो धरती जिसकी बड़ी निराली शान      यारों संभल के रहना      यारों सोच कर चलना दुश्मन है जाल बिछाए देखो दाना भी फैलाए फूक फूक कर कदम बढ़ाना कहीं चली ना जाए मान      यारों संभल के रहना      यारों सोच कर चलना हिमालय है इसका ताज सागर ने भी रखी लाज कल भी नंबर वन था देश और नंबर वन है आज      यारों संभल के रहना      यारों सोच कर चलना इस देश के दो सपूत व्यक्तित्व थी उनकी खास एक का नाम था मोहनदास तो दूजे थे सुभाष      यारों संभल के रहना      यारों सोच कर चलना हे भारत के वीर उठाओ गांडीव और तीर कर दो दुश्मन का संहार सिर्फ़ बचे यहां पर प्यार      यारों संभल के रहना      यारों सोच कर चलना

Chhath puja ( छठ पूजा)

Image
आज सुबह की भगवान भास्कर की आर्घ के साथ ही आस्था का महापर्व छठ पूजा की समाप्ति हो गई। छठ के घाट पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।घाटों पर दीयों की छटा कुछ ऐसी लग रही थी जैसे आज पुनः दिवाली आ गई हो। सभी व्रती का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।घाट पर प्रसाद वितरण भी किया तथा बाकी बचे प्रसाद को अपने साथ घर ले आई।   व्रती जो पिछले 36 घंटे से निर्जला उपवास पर थी ने अपना व्रत तोड़ा। पास पड़ोसियों सगे संबंधियों में प्रसाद का वितरण किया। जय छठी माई।

Chhath puja third day (छठ पूजा तीसरा दिन)

Image
आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन था। आज व्रती जो कल शाम खारना के बाद से निर्जला उपवास की हुई है सूर्यास्त के समय पानी में खड़े होकर हाथ में फल आदि का प्रसाद लेकर ढलते सूर्य को अर्ध दी। अर्ध देने के बाद जल से बाहर आकर व्रती धूप दीप आदि जलाकर घाट पर छोड़ देते हैं तथा प्रसाद की टोकरी एवं डाली लेकर घर को आ गए। कल दिन सुबह में फिर इसी प्रसाद के साथ पूजा का समापन होगा। व्रती चीनी का शरबत पीकर व्रत का समापन करेंगे तथा अन्न एवं नमक ग्रहण करेंगे। सभी पड़ोसियों सगे संबंधियों आदि को प्रसाद का वितरण करेंगे और इस तरह आस्था के इस महापर्व का समापन हो जाएगा। जय छठी मैया

CHHATH PUJA- SECOND DAY ( छठ पूजा - दूसरा दिन खरना)

Image
आज  1 नवंबर 19 अर्थात शुक्रवार को छठ पूजा का दूसरा दिन है। छठ पूजा के दूसरे दिन को खरणा कहा जाता हैं। इस दिन बरती पूरे दिन ब्रत रखती है और शाम को अपने हाथों से बनाया हुआ प्रसाद छठी मां को चढ़ाने के बाद ग्रहण करती है। इसी प्राद ग्रहण के बाद 36 घंटे के निर्जला ब्रात की शुरुआत होती हैं। छठी मां के प्रसाद बनाने में कुछ खास बातें ध्यान रखना होता है। प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर बनाई जाती है तथा अगर मिट्टी का चूल्हा  ना हो तो इस बात का ध्यान रखा जाता है की उस चूल्हे पर मांस मछली आदि ना बनी हो। प्रसाद में गुड चावल एवं दूध की खीर और इसके साथ गुड और आटे की रोटी बनाई जाती है। इस प्रसाद को केले के पत्ते पर छठी मां को चढ़ाने के बाद बरती ग्रहण करती है। फिर इस प्रसाद को आस पड़ोस, सगे संबंधियों और परिवार के अन्य सदस्य में वितरित किया जाता है।