CHHATH PUJA- SECOND DAY ( छठ पूजा - दूसरा दिन खरना)
आज 1 नवंबर 19 अर्थात शुक्रवार को छठ पूजा का दूसरा दिन है।
छठ पूजा के दूसरे दिन को खरणा कहा जाता हैं। इस दिन बरती पूरे दिन ब्रत रखती है और शाम को अपने हाथों से बनाया हुआ प्रसाद छठी मां को चढ़ाने के बाद ग्रहण करती है। इसी प्राद ग्रहण के बाद 36 घंटे के निर्जला ब्रात की शुरुआत होती हैं। छठी मां के प्रसाद बनाने में कुछ खास बातें ध्यान रखना होता है। प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर बनाई जाती है तथा अगर मिट्टी का चूल्हा ना हो तो इस बात का ध्यान रखा जाता है की उस चूल्हे पर मांस मछली आदि ना बनी हो। प्रसाद में गुड चावल एवं दूध की खीर और इसके साथ गुड और आटे की रोटी बनाई जाती है। इस प्रसाद को केले के पत्ते पर छठी मां को चढ़ाने के बाद बरती ग्रहण करती है। फिर इस प्रसाद को आस पड़ोस, सगे संबंधियों और परिवार के अन्य सदस्य में वितरित किया जाता है।
Comments
Post a Comment