HINDU RELIGION हिंदू धर्म
छोटा-मोटा दरिया आज
तुमको आंख दिखाता है
तुम सागर थे और तुम हो
यह क्यों भूल जाता है।
माना सागर शांत रहता
पर थोड़ी तो लहरें मचलाओ
अगर इससे काम ना बने तो
सुनामी का रूप दिखाओ।
कैसे भूले भीष्म पितामह
गंगा का मुंह मोड़ दिया
कैसे भूले चंद्रगुप्त को
सिकंदर का गरुड़ तोड़ दिया
हिंदू धर्म है तेरे भरोसे
इसकी रक्षा की सौगंध खाओ
राम बहुत दिन रहे तुम
थोड़े दिन परशुराम बन जाओ
मानव धर्म हमारा हमको
हिंसा नहीं सिखाता है
पर सब को यह मालूम हो
हमें अपनी रक्षा करना आता है।
तुमको आंख दिखाता है
तुम सागर थे और तुम हो
यह क्यों भूल जाता है।
माना सागर शांत रहता
पर थोड़ी तो लहरें मचलाओ
अगर इससे काम ना बने तो
सुनामी का रूप दिखाओ।
कैसे भूले भीष्म पितामह
गंगा का मुंह मोड़ दिया
कैसे भूले चंद्रगुप्त को
सिकंदर का गरुड़ तोड़ दिया
हिंदू धर्म है तेरे भरोसे
इसकी रक्षा की सौगंध खाओ
राम बहुत दिन रहे तुम
थोड़े दिन परशुराम बन जाओ
मानव धर्म हमारा हमको
हिंसा नहीं सिखाता है
पर सब को यह मालूम हो
हमें अपनी रक्षा करना आता है।
Comments
Post a Comment