Posts

Showing posts from December, 2019

#HAPPY NEW YEAR 2020

Image
नया साल है आने को आई  आओ दे हम सबको बधाई  पिछले साल का भूले तराना  अगले साल गए नया गाना  बहना बिटिया हो सुरक्षित  सबको मिले फल मनोवांछित  दंगे की समाचार ना आवे  सब जगह सुख शांति छावे  विद्यार्थी करें खूब पढ़ाई  आओ दे हम सबको बधाई  खेतों में फसल लहराए  ना बाढ़ ना सूखा आवे  पेड़ सब फल से लद जाए  चिड़िया बाग में चहचहाई किसानों के मुख्य हंसी हो छाई  आओ दे हम सबको बधाई  2020 कि सूरज नया आशा  जग में ना हो कोई प्यासा  कहीं नहीं हो मारामारी  कहीं नहीं हो अत्याचारी  एक दूजे से प्यार करने का  हमने तो है सौगंध खाई  आओ दे हम सबको बधाई HAPPY NEW YEAR 2020

अटल बिहारी बाजपेई

Image
अटल की वाणी अटल रहेगी  इसका कोई जोर नहीं  तत्पर था वो कर्मठ था वो  करता कभी वो शोर नहीं  कवि ह्रदय दृढ़ संकल्पित  कोई सका उसको डिगा नहीं  कर्ज़ जो हम पर डाल गया वो  सकते कभी हम चुका नहीं

पहला प्यार (First Love) part-I

प्रशांत और सौम्या दोनों कॉलेज में साथ साथ पढ़ते थे तथा दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे  । अतः लाजमी  है कि दोनों में जान पहचान भी होगी और यह सच भी थी। दोनों अच्छे दोस्त थे। अक्सर कॉलेज में दोनों साथ-साथ देखे जाते। पूरे कॉलेज में दोनों के दोस्ती की चर्चा आम थी। वक्त बीतता गया और दोनों की दोस्ती भी परवान चढ़ती गई। धीरे धीरे प्रशांत के मन में सौम्या ने अलग जगह बना ली, लेकिन सौम्या के लिए प्रशांत सिर्फ और सिर्फ एक अच्छा दोस्त था। प्रशांत ने कभी भी सौम्या के सामने अपने मन की बात उजागर नहीं की क्योंकि वह डरता था की कहीं सौम्या इसका बुरा ना मान ले और इसका असर उसकी दोस्ती ना पड़े । वैसे भी सौम्या एक अच्छे खासे परिवार से थी जहां उसके दादाजी गांव के सरपंच थे और दूसरी ओर प्रशांत काफी गरीब था। परिवार में उसकी विधवा मां और एक छोटी बहन थी प्रशांत के पिताजी का देहांत एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी जब उसकी बहन केवल 1 साल की थी और प्रशांत भी छोटा ही था। प्रशांत जानता था की वह काफी दिनों तक अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सकता क्योंकि परिवार का बोझ उसे ही उठाना होगा साथ ही वह यह भी जानता था की उसे कहीं ना कही

QUOTE 8

Image

Value of life (जिंदगी का मतलब)

नित नई उमंग में जिंदगी की तरंग में चलो नए उपवन में धीरज रखो मन में भीड़ में क्या रखा है क्या तुमने जिंदगी नहीं देखा है देख आसमां के जिगर में कितने चमकते तारे हैं देख आसमां के नजर से झिलमिल से नजारे हैं जिंदगी इतनी सरल नहीं जिंदगी इतनी विरल भी नहीं ज़िन्दगी को जीना सीख जिंदगी को ढंग से लिख

QUOTE 7

Image

#Time ( समय )

Image
#समय बड़ा बलवान मुसाफिर समय बड़ा बलवान तू इसको पहचान मुसाफिर समय बड़ा बलवान यह कभी ना रुकना जाने नहीं किसी की बातें माने चलना इसकी शान मुसाफिर समय बड़ा बलवान इसमें सबको दास बनाया बड़े बड़ों को औकात दिखाया मत बन तू नादान मुसाफिर समय बड़ा बलवान इसकी चाल जहां उल्टी पड़ती बेमौसम वहां बिजली गिरती देना इस पर ध्यान मुसाफिर समय बड़ा बलवान