लो मीडिल क्लास
न तो मेरे पास कार है और न ही मैं बेकार हूँ सरकारी नौकरी है तनख्वाह का सहारा है परिवार के सभी सदस्य मुझे प्राणों से प्यारा है सरस्वती की आस है लक्ष्मी लाने का प्रयास है सरकारी योजनाओं का कोई भी औचित्य नहीं क्योंकि न तो मैं अमीर हूँ और न ही मैं गरीब हूँ तनख्वाह में उतने नग कहा खर्चों की जितनी बड़ी सूची है महगाई से अपना याराना है हर रोज़ दरवाजा खरका जाता तुम लो मिडिल क्लास लोग है ये कान में बता जाता ख़्वाहिश समेट अपनी तेरी चादर छोटी है इसी क्लास के दम पर ही सरकार गहरी नींद सोती है देश के विकास में ये क्लास बड़ी खास है और सबसे बड़ी बात कि इसे पता है कि ये लो मिडिल क्लास है कोई कुछ भी सोचे इसने वसूल नहीं गंवाया है धन भले न कमाया हो संस्कार जरूर कमाया है वाह रे लो मिडिल क्लास तेरी भी बड़ी माया है -2